जाली नोटों की तस्करी का हब बनता जा रहा बिहार: लाखों रुपए की फेक करेंसी के साथ तस्कर अरेस्ट; लगातार मामले सामने आने से पुलिस भी हैरान

जाली नोटों की तस्करी का हब बनता जा रहा बिहार: लाखों रुपए की फेक करेंसी के साथ तस्कर अरेस्ट; लगातार मामले सामने आने से पुलिस भी हैरान

BEGUSARAI: राज्य के अलग-अलग जिलों से जाली नोट की बरामदगी और इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि बिहार धीरे-धीरे जाली नोटों की तस्करी का हब बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना मे सीएसपी केंद्र में नकली नोट छापने का मामला सामने आया था। वहीं सीमावर्ती जिलों से भी जाली नोट पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां पुलिस ने लाखों रुपए के जाली नोट के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।


दरअसल, जाली नोटों के कारोबार का तार अब बेगूसराय से भी जुड़ने लगा हैं। जिसको लेकर जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से दो लाख सात हजार रुपए के जाली नोट भी बरामद होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। गिरफ्तार तस्कर भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा वार्ड- 5 निवासी नथनी पासवान का बेटा अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 


बेगूसराय के सुदूर इलाके में जाली नोट का मिलना कई सवाल भी खड़े कर रहा है। पुलिस को शक है कि इस गिरोह में कई और लोग भी जुड़े हो सकते हैं। इस बात की संभावना बेगूसराय के एसपी मनीष ने भी जताई है और कहा है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इनके तार कितने गहरे हैं।


वहीं पुलिस ने एक निजी फाइनेंस कंपनी में लूट के मामले का भी खुलासा किया है। गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर रक्सी चौक के पास बीते 11 अगस्त को अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कर्मी से 40 हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों के साथ एक नाबालिक लड़के को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। गिरफ्त में आए बदमाशों के पास हथियार भी बरामद किया गया है।