1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 16 Oct 2023 11:18:01 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एक लाइन होटल के मालिक की गाड़ी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। गोलीबारी की इस घटना में होटल मालिक बाल-बाल बच गए। दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना तुर्कि ओपी क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि विकास लाइन होटल मालिक कही जा रहे थे, तभी घर से थोड़ी ही दूरी पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस जानलेवा हमले में होटल मालिक बाल-बाल बच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। शुरुआती जांच में कई तरह की बातों पर चर्चा हो रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। बता दें कि विकास लाइन होटल का विवादों से पुराना नाता रहा है।