बिहार में होटल कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक

बिहार में होटल कारोबारी को मारी गोली, हालत नाजुक

KHAGARAI: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। एक बार फिर अपराधियों ने खगड़िया जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने होटल के मालिक को तीन गोली मारी है। गोली लगने के बाद होटल मालिक गिर पड़े। 


घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होटल मालिक को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर ढाला की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। होटल मालिक को किसने और क्यों गोली मारी? इस बात का पता लगाने में पुलिस जुटी है। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में है। 


घायल के भाई मनोज कुमार ने बताया कि घर से रेस्टोरेंट जाने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पश्चिमी केबिन ढाला के पास की है। घायल की पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत  नगर थाना क्षेत्र के दान नगर वार्ड 12 निवासी प्रेम कुमार के 40 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है।