बिहार में हर साल बहाल होंगे 10 हजार सिपाही, 6 महीने में BSSC ले लेगा सभी लंबित परीक्षाएं

बिहार में हर साल बहाल होंगे 10 हजार सिपाही, 6 महीने में BSSC ले लेगा सभी लंबित परीक्षाएं

PATNA : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों और फॉर्म भरकर परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बिहार में हर साल दस हजार सिपाही की बहाली ली जाएगी और  6 महीने में BSSC सभी लंंबित परीक्षाएं ले लेगा.

ये सारी बातें बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ज्ञान भवन में कही. ज्ञान भवन में डिप्टी सीएम नवनियुक्त वनरक्षियों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्धाटन में पहुंचे थे. 

जहां उन्होंने कहा कि 6 महीने में BSSC सभी लंंबित परीक्षाएं ले लेगा और इसके बाद नियमित रुप से परीक्षाएं ली जाएगी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में पारदर्शिता के साथ वनरक्षी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की है.