बिहार में हर खेत तक पानी पहुंचाने का टारगेट, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सौंपा टास्क

बिहार में हर खेत तक पानी पहुंचाने का टारगेट, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सौंपा टास्क

PATNA : मानसून के दौरान अधिक से अधिक जल संचयन और उसके उपयोग के लिए सरकार योजना बना रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर प्लाट का सर्वे कराया जा रहा है, ताकि सिंचाई की व्यवस्था की जा सके. जान संसाधन विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना बिहार सरकार का लक्ष्य है.


उत्कृष्ट सिंचाई उन्नत फसल अभियान के तहत बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के फेज-3 बी एवं 5 का प्रस्तुतीकरण दिया गया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नदियों को आपस में जोड़ने की संभावनाओं को तलाशिये. सीएम ने कहा कि मानसून सत्र में सतही जल का उपयोग ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिए योजना बनाई जाये.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि टीम बनाकर सभी प्लॉट का सर्वे किया जाये. रेन वाटर हार्वेस्टिंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर भू-ल स्तर बढ़ाने के लिए कार्य करें. अधिकारियों ने बताया कि खेतों की सिंचाई के लिए किसानों को एग्रीकल्चर फीडर के माध्यम से बिजली कनेक्शन उलब्ध कराया जा रहा है. डीजल से जहां किसानों को 100 रुपये का खर्च आ रहा था, वहीं अब उन्हें सिर्फ 5 रुपये ही खर्च पड़ता है.


अधिकारियों ने इस बैठक में बताया कि सिंचाई के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले स्टेट ट्यूबवेल पंचायतों को ट्रांसफर किया जा चुके हैं. इससे किसानों को खेत में सिंचाई करने के लिए सुविधा मिलेगी.