बिहार: गंगा में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत, ममेरे भाई के मुंडन में आई थी

बिहार: गंगा में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत, ममेरे भाई के मुंडन में आई थी

ARRAH: बिहार के आरा से खबर आ रही है जहां गंगा नदी में डूबकर छह साल की मासूम की मौत हो गई. छह साल की पुष्पा कुमारी थी जो अपने ममेरे भाई के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आई थी. और अपने पिता के साथ सोमवार को वह भी गंगा घाट पहुंची थी जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.


घटना बड़हरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली गंगा घाट की है. मृत बच्ची बक्सर जिले के बड़की नैनीजोर निवासी चंदन राम की छह साल की बेटी पुष्पा कुमारी थी. लोगों ने बताया कि घटना के समय बच्ची के पिता सहित कई लोग स्नान कर रहे थे लेकिन किसी को भी उसके डूबने की जानकारी नहीं लगी. थोड़ी देर के बाद उसके गायब होने की जानकारी मिलते ही घरवालों ने पानी में ढूंढना शुरू किया तो उसकी लाश गंगा के गाद में फंसी मिली. शव मिलते ही घर वालों के बीच चीख-पुकार मच गई. परिजन बच्ची को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


वही इस हादसे को लेकर बच्ची के चाचा विशेश्वर राम ने बताया कि वह अपने साले अटल राम के बेटे करण के मुंडन संस्कार में सभी लोग शामिल होने के लिए शनिवार को बक्सर जिले के बड़की नैनीजोर गांव से भोजपुर के पैगा गांव आए थे. जहां सोमवार की सुबह सभी लोग मुंडन के लिए महुली घाट गए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.