बिहार में गैंगवार : घर के बाहर गैंगस्टर को गोलियों से भूना, दनादन बरसाई 6 गोलियां; मौके पर हुई मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Dec 2023 09:30:55 AM IST

बिहार में गैंगवार : घर के बाहर गैंगस्टर को गोलियों से भूना, दनादन बरसाई 6 गोलियां; मौके पर हुई मौत

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा राज्य के अंदर शायद ही ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकलकर सामने आ रहा है जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने  घर के बाहर खड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी है जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


जानकारी के अनुसार, मोतिहारी जिले के पता ही थाना क्षेत्र के गुनाही गांव में अविनाश सिंह उर्फ ननकू सिंह की हत्या गैंगवार में की गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। वहीं, घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस घटनास्थल के मार्ग पर लगे सीसीटीवी को खंगहालय में डटी हुई है फिलहाल घटना स्थल से 12 खोखा बरामद किया गया है जिसमें तीन खोखा अलग है जो 9 एमएम पिस्टल का बताया जा रहा है पुलिस को ऐसी आशंका है कि मृतक ने भी अपने हथियार से फायरिंग की है उसका हथियार भी पुलिस खोज रही है।


इसके साथ ही पोस्टमार्टम के समय डॉक्टर ने ननकू के शरीर से 6 गोलियों के निशान पाए हैं। इसको लेकर एसपी कामटेश कुमार मिश्रा का कहना है की हत्या गंगवार में की गई है पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है। पकड़ी दयाल डीएसपी सुबोध कुमार राय के नेतृत्व में कांड के भंडाफोड़ के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।


इधर इस घटना को लेकर नको के छोटे भाई स्वतंत्र सिंह ने बताया कि वह गांव के शंभू राय के दरवाजे पर लापता पड़े थे उनके अलावा पांच लोग और थे इस बीच बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी फायरिंग के बाद में जान बचाकर भागते हुए गांव के ही शंकर साहनी के दरवाजे पर गिर पड़े जब उन्हें जानकारी मिली लोग उन्हें हालत में इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने लगे लेकिन मोतिहारी जाने के दौरान भंडार चौक पर ही उनकी मौत हो गई।