PATNA: शिक्षक बनने का सपना देखने वालों लिए यह बड़ी पटना से आ रही है। बिहार में एक बार फिर भारी संख्या में शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। इस बार एक लाख 60 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस बात का ऐलान बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने की है।
मानसूत्र सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 5 लाख 77 हजार शिक्षक बिहार में हैं। 52 हजार 439 करोड़ रूपये शिक्षा विभाग का बजट है। उन्होंने विधायकों से अपने-अपने इलाके के 10-10 स्कूलों की लिस्ट मांगी है जिसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। बिहार के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा में परेशानी ना हो इसके लिए सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम को प्रतियोगी बनाया जाएगा।
बता दें कि बीपीएससी ने पहले चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा ली थी जिसमें करीब 1.25 लाख सफल अभ्यर्थियों को टीचर बनाया गया। दूसरे चरण में एक लाख लोगों को टीचर की नौकरी मिली वही तीसरे चरण में 87 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। अब बिहार के शिक्षा मंत्री ने और 1 लाख 60 हजार शिक्षकों की बहाली करने की घोषणा आज विधानसभा में कर दी।