बिहार में फ़र्ज़ी तरीके से बहाल हुए 53 एएनएम, ऐसे हुआ खुलासा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Aug 2022 08:47:43 AM IST

बिहार में फ़र्ज़ी तरीके से बहाल हुए 53 एएनएम, ऐसे हुआ खुलासा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के कई जिलों में एएनएम की फर्जी बहाली का खुलासा हुआ है। जब मामले की जांच की गई तो फर्जी बहाली का भांडाफोड़ हुआ, जिसके बाद सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया है।



मामले को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डॉ. महेश्वर प्रसाद गुप्ता के बयान पर ये मामला दर्ज किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि बिहार में 1-2 नहीं बल्कि 53 एएनएम की फ़र्ज़ी बहाली की गई है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। इससे जुड़ी जो जानकारी सामने आई, उसके मुताबिक़ 23 अगस्त 2021 को 53 एएनएम की बहाली का एक फर्जी आदेश जालसाजों ने निकाल दिया था। इसके बाद जिलों में सभी एएनएम को ज्वाइन भी करवा दिया गया। 



मामले में ट्विस्ट तब आया जब काम कराने के बाद इनकी सैलेरी रोक ली गई। इस पूरे मामले की छानबीन करने पर पता चला कि जालसाजों ने खुद से ही अधिकारियों की सिग्न कर बहाली से जुड़े फर्जी आदेश निकाल दिया था। सत्यापन किये बिना ही सभी एएनएम ने जालसाजों की फर्जी चिट्ठी के आधार पर नौकरी मिल गई। मामले का खुलासा होते ही पुलिस हरकत में आई और अब इन सभी फ़र्ज़ी एएनएम से पूछताछ की जाएगी।