एक करोड़ की शराब जब्त: कुरकुरे के बीच छिपाकर बिहार भेजी गई थी बड़ी खेप; पुलिस ने ऐन वक्त पर बिगाड़ दिया सारा खेल

एक करोड़ की शराब जब्त: कुरकुरे के बीच छिपाकर बिहार भेजी गई थी बड़ी खेप; पुलिस ने ऐन वक्त पर बिगाड़ दिया सारा खेल

MUZAFFARPUR: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब माफिया अलग-अलग राज्यों से शराब की खेप बिहार के जिलों तक पहुंचा रहे हैं। शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान भी छेड़ रखा है बावजूद इसके माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब को बिहार तक पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां उत्पाद पुलिस ने एक करोड़ की शराब को जब्त किया है।


दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इस सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा और शराब को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रही यूपी नंबर कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली।


कंटेनर की तलाशी के दौरान कुरकुरे के कार्टन में छीपाकर रखी गई 994 कार्टन शराब को पुलिस ने जब्त किया। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। दोनों राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों से पूछताछ के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम शराब माफिया तक पहुंचने की कोशिश करेगी।