बिहार में DRI की बड़ी कार्रवाई, यात्री बस से दो करोड़ से अधिक का सोना जब्त

बिहार में DRI की बड़ी कार्रवाई, यात्री बस से दो करोड़ से अधिक का सोना जब्त

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से है, जहां DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर जीआरआई की टीम ने दो करोड़ से अधिक का सोना जब्त किया है। इस मामले में डीआरआई की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।


जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर करीब साढ़े तीन किलो सोना का बिस्किट लेकर बंगाल के सिल्लीगुड़ी से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को यात्री बस से सोने के बिस्किट के साथ धर दबोचा।


दोनों तस्करों से पास से बरामद सोने के बिस्किट की कीमत दो करोड़ से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और डीआरआई की टीम दोनों तस्करों से कड़ी पूछताछ कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि तस्कर सोने का बिस्किट कहां डिलीवर करने वाले थे।