बिहार में डबल मर्डर से हड़कंप, खेत में एक साथ मिले दो लोगों के शव, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Apr 2022 11:33:36 AM IST

बिहार में डबल मर्डर से हड़कंप, खेत में एक साथ मिले दो लोगों के शव, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

RAXAUL : बड़ी खबर रक्सौल से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक साथ दो लोगों की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी। घटना आदापुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सिरिसिया कला गांव की है। यहां अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दोनों शवों को खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गए।


ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतकों की पहचान कचुरवारी निवासी 17 वर्षीय मनीष कुमार और 55 वर्षीय भरत राय के रूप में की गई है।


वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर फिलहाल गांव में पुलिस की टीम कैंप कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामला काफी गंभीर है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल एक साथ दो लोगों की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।