MOTIHARI/SHIVHAR: खबर उत्तर बिहार से आ रही है जहां दिनदहाड़े बैक टू बैक दो बैंक में लूट से हड़कंप मच गया है. जहां आज ही दोपहर में राज्य के शिवहर में अपराधियों ने बैंक से 27 लाख की लूट की थी. वही अभी ये मामला शांत हुआ भी नहीं था कि मोतिहारी के बैंक से अपराधियों ने 40 लाख की लूट कि घटना की खबर सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार मोतिहारी के आईसीआईसीआई बैंक से करीब 40 लाख की लूट हुई. इस घटना को हथियारबंद लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम दिया. वही लुटेरों ने लूट के बाद भागने के दौरान हवाई फायरिंग भी की. यह घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर चौक का बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची है और जाँच पड़ताल में जुटी है.
बता दें शिवहर में आज ही यानी गुरुवार को बैंक के खुलने के कुछ ही देर बाद बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। पांच बदमाशों ने बैंक से करीब 20 लाख रुपए लूट लिए और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।.विरोध करने पर एक बैंककर्मी को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल बैंककर्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया .
बैंक कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस महकमे में बड़कंप मच गया.आनन-फानन में पुलिस टीम बैंक पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. एसडीएम आफाक अहमद और डीडीसी घायल बैंककर्मी को देखने अस्पताल पहुंचे.