बिहार में दिनदहाड़े सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या, मंदिर निर्माण कराने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

बिहार में दिनदहाड़े सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या, मंदिर निर्माण कराने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

MOTIHARI : खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बदमाशों ने मंदिर का निर्माण करा रहे एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कुंडवा चैनपुर में बाइस सवार तीन बदमाशों ने स्टेशन के सामने सो रहे सामाजिक कार्यकर्ता को गोली मारकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


मृतक की पहचान 60 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कुंडवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास सुरेश पासवान हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य चल रह है। मृतक सुरेश पासवान मंदिर के निर्माण कार्य की देखरेख में लगे थे। हर दिन की तरह गुरुवार को भी वे मंदिर के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे थे। सुरेश पासवान मंदिर के चबूतरे पर बैठे हुए थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए।


गोली चलने की आवास सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हालांकि तबतक सुरेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर, स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।