MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गिरोह का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को एक ग्राम कचहरी सचिव से 1.72 लाख रुपए छीनने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बाइक सवार बदमाशो ने पीड़ित ग्राम कचहरी सचिव को करीब 50 मीटर तक सड़क पर बाइक से घसीटा लेकिन उन्होंने रुपयों से भरा बैग हाथ से नहीं छोड़ा। आसपास के लोगों के जमा होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबग चौक स्तिथ सेंट्रल बैंक के पास की है।
बताया जा रहा है कि मड़वन प्रखंड के भटौना पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव अनिल कुमार रेलवे से रिटायर्ड अपने पिता का पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंचे थे। रुपए निकालने के बाद वे फल खरीदने के लिए पहुंचे। इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि, वे अपने रुपए बचाने में सफल रहे। घटना के बाद उन्होंने डायल 112 और काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली है।
पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि बदमाशों की उम्र करीब 30 से 40 के अंदर होगी। एक ने हेलमेट पहना था जबकि दूसरे ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।