बिहार में लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर कलेक्शन एजेंट से लूट लिए लाखों रुपए

बिहार में लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर कलेक्शन एजेंट से लूट लिए लाखों रुपए

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से पिस्टल दिखाकर करीब साढ़े चार लाख रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक के पास की है।


दरअसल, सोमवार को गोबरसही चौक के पास बाइक सवार बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। बैंक से कैश लेकर जा रहे कलेक्शन एजेंट को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है। बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर उसे घायल कर दिया और उसके पास से 4 लाख 21 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं।