1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 20 Feb 2023 07:11:29 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल की है। यहां बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से बदमाशों ने हथियार के बल पर तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मीरापुर पेट्रोल पंप पर कार्यरत पेट्रोल पंप के मैनेजर और एक कर्मी सकरा स्थित एसबीआई के ब्रांच में पैसा जमा कराने के लिए जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल में पेट्रोल पंप कर्मी के बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार के बल पर 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को भी अंजाम दिया है।
पेट्रोल पंप के प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कार्यरत मैनेजर अजय कुमार और एक कर्मी मिथिलेश कुमार राय सकरा स्थित एसबीआई के ब्रांच में पैसा जमा करने के लिए निकले थे। बीच रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।