बिहार में दिनदहाड़े बड़ी लूट से हड़कंप, बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कारोबारी से लूट लिए इतने लाख

बिहार में दिनदहाड़े बड़ी लूट से हड़कंप, बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कारोबारी से लूट लिए इतने लाख

MUZAFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से रुपए निकालकर लौट रहे कारोबारी को पिस्टल दिखाकर उसके पास से पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से हड़कंप मच गया है।


दरअसल, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चौक के पास पीड़ित ग्रिल व्यवसायी रोजे आलम सोमवार को बैंक से पैसा निकाल कर जैसे ही बाहर आए वहां मौजूद बाइकर्स गैंग ने पिस्टल दिखाकर पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने भगवानपुर ओवर ब्रिज होते हुए यादव नगर गेट तक बदमाशों को खदेड़ा लेकिन बाइकर्स गैंग भाग निकला।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।