बिहार : फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से करीब 9 लाख की लूट : विरोध करने पर बदमाशों ने मार दिया चाकू

बिहार : फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से करीब 9 लाख की लूट : विरोध करने पर बदमाशों ने मार दिया चाकू

SAHARSA : बड़ी खबर सहरसा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अपना निशाना बनाया और 8 लाख, 63 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।


लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों फाइनेंस कर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सदर थानाक्षेत्र के मतस्यगंधा रोड की है। 


घायल कर्मी ने बताया कि वह तुलसियाही से कलेक्शन करके सहरसा में बैक रुपए जमा कराने जा रहा था। इस दौरान मतस्यगंधा रोड में बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। 


घायल फाइनेंस कर्मी की पहचान रहुआ निवासी राजनन्दन के रूप में हुई है। युवक निजी फाइनेंस बैंक के रुपए कलेक्शन का काम करता है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।