ब्रेकिंग न्यूज़

श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक

बिहार में धूमधाम के साथ मनाई जा रही ईद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 22 Apr 2023 02:05:19 PM IST

बिहार में धूमधाम के साथ मनाई जा रही ईद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

- फ़ोटो

PATNA CITY: देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों में ईद की नमाज के लिए रोजेदार सुबह से ही जुटने लगे। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। ईद के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का दौरा कर खाजेकला स्थित खानकाह बरगाहे इश्क तकिया शरीफ पहुंचे। जहां खानकाह में हजरत ख्वाजा सैय्यद शाह के मजार पर उन्होंने हाजरी लगाई और बिहार में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।


पटना सिटी के लोगों का कहना था कि आपसी भाईचारे का पैगाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश को दिया है। हर साल ईद के मौके पर मुख्यमंत्री यहां आते हैं। इस बार भी वो पटना सिटी पहुंचे और मुसलसमान भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे। सीएम नीतीश गांधी मैदान में मौजूद नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे 2006 से ऐतिहासिक गांधी मैदान में आ रहे हैं। यहां ईद बहुत अच्छे तरीके से आयोजित होती है। इस मौके पर हम सबको बधाई देते हैं। सब लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए। हम सभी धर्म को मानने वालों का सम्मान करते हैं। 


बता दें कि 21 अप्रैल शुक्रवार की शाम में भारत में ईद का चांद देखा गया था। जिसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया। इस्लामिक कैलेंडर में रमजान के बाद शव्वाल का महीना आता है। इसी महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है। मुस्लिम धर्म का यह खास त्योहार है। पैगम्बर मोहम्मद साहब के मक्का से जाने के बाद मदीना में ईद का उत्सव शुरू हुआ। 


बताया जाता है कि बद्र की लड़ाई में जीत की खुशी में पैगंबर साहब ने लोगों का मुंह मीठा कराया था। इस दिन को आम बोलचाल की भाषा में मीठी ईद भी कहते हैं। ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है और इस पर्व की तैयारी शुरू की जाती है। ईद के दिन लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं सुबह-सुबह नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाते हैं और अल्लाह से खुशिहाली की कामना करते हैं।