बिहार में डेंगू का कहर जारी: 13 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, पटना में मिले सबसे अधिक मरीज

बिहार में डेंगू का कहर जारी: 13 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, पटना में मिले सबसे अधिक मरीज

PATNA: बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्यभर में डेंगू के मरीजों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है जबकि डेंगू से अबतक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। खासकर अक्टूबर के महीने में डेंगू का काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 274 नए मरीज मिले है।


राज्य में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से आंकड़ा तेजी से बढ़ रही है। इस साल अबतक 13 हजार 93 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटों में पटना में सबसे अधिक 152 डेंगू के मरीज मिले। सारण में 14, औरंगाबाद में 10, मुंगेर में 8 और वैशाली में 8 मरीज मिले हैं। बिहार के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 249 मरीज भर्ती हैं। 


भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 74, पटना एम्स में 19, IGIMS में 15, PMCH 33, NMCH 24, SKMCH 14, DMCH में 1, ANMCH में 11, GMH बेतिया में 4, GMH पूर्णिया में 7, मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में 8 और नालंदा के पावापुरी स्थित विम्स में डेंगू के 39 मरीज भर्ती हैं।डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं, जिमसें बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं।