ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

बिहार में बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या, कुल्हाड़ी से काट कर पति-पत्नी को मौत के घाट उतारा

बिहार में बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या, कुल्हाड़ी से काट कर पति-पत्नी को मौत के घाट उतारा

BANKA: खबर बांका से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने कुल्हाड़ी से वार कर पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति-पत्नी कमरे में सो रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बेलहर थाना क्षेत्र के सूर्यकना बेलडीहा गांव की है।


मृतक पति-पत्नी की पहचान सूर्यकना बेलडीहा गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह और उनकी पत्नी सुबहला देवी के तौर पर हुई है। दोनों पति-पत्नी घर में अकेले रहते थे। शनिवार की रात खाना खाने के बाद दोनों आंगन में चौकी पर सो रहे थे। इसी दौरान बदमाश घर में घुसे और कुल्हाड़ी से काटकर दोनों को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी।


रविवार की सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। दोनों के बेटे ने घर में फोन किया लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद उसने पड़ोसियों को फोन किया और घटना की जानकारी दी। जब पड़ोसी ब्रह्मदेव सिंह के घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद पाया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छत के रास्ते जब आंगन में झांका तो दंपति का शव चौकी पर पड़ा पाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के तमाम पहलूओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक दंपति के परिजनों में कोहराम मच गया है।


बता दें कि मृतक के बेटे शैलेंद्र सिंह किशनगंज में रेलवे में तैनात हैं। मृतक ब्रह्मदेव सिंह भवन निर्माण विभाग से सेवानिवृत होकर घर पर रहते थे और ब्याज पर पैसा लगाने का काम करते थे। जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।