बिहार में कूरियर से पहुंची ब्रांडेड शराब, होम डिलीवरी देने जा रहे थे तस्कर; पुलिस ने ऐसे पकड़ा

बिहार में कूरियर से पहुंची ब्रांडेड शराब, होम डिलीवरी देने जा रहे थे तस्कर; पुलिस ने ऐसे पकड़ा

MUZAFFARPUR: पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में आए दिन नए-नए कारनामे शराब कारोबारियों को सामने आ रहे हैं. कभी एंबुलेंस तो कभी ट्रेन कभी अन्य वाहनों से, अब नया ट्रेड कुरियर से ही शुरू कर दिया है. लेकिन पुलिस प्रशासन भी अपने तरफ से कोई कसर छोड़ने के फिराक में नहीं. शराब कारोबारी चाहे जितनी भी ट्रेंड अपनाएं अपने कारोबार के लिए पुलिस सभी ट्रेंड में घुसकर शराब कारोबारियों को निकाल ले रही है.


ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के चैनपुर से सामने आया. जहां कांटी थाना के एलटीएफ प्रभारी रविकांत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर में शराब कारोबारी गौतम कुमार अपने घर से ही शराब का कारोबार कर रहा है. जिसकी सूचना सत्यापन के बाद छापेमारी की. छापेमारी में बड़ी उपलब्धि हाथ लग गई. चैनपुर के बिजली साह के बेटे गौतम कुमार अपने झोपड़ी नुमा भूसा रखने के जगह पर भूसे की आड़ में छुपाकर करीब 15 पेटी से अधिक अवैध शराब रखी थी. कारोबारी को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी की तो पुलिस भी देख कर हैरान हो गई. ब्रांडेड अवैध शराब एक कोरियर वाले बॉक्स में पूरा भरकर सील पैक था. उसे खोलने के बाद सभी हक्के बक्के रह गए कि अब नए ट्रेड में अवैध शराब कारोबारियों कुरियर कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हैं.


पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि कांटी पुलिस टीम के द्वारा चैनपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ कारोबारी को भी पकड़ लिया है. शराब कारोबारी से गहन पूछताछ के बाद कई बातें सामने आई है. जिसके आधार पर पुलिस की टीम आगे कार्रवाई करेगी. फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, लेकिन इससे साफ कहा जा सकता है कि अवैध शराब कारोबारी और कुरियर से कर रहे हैं. शराब का कारोबार मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने कुरियर से अवैध शराब जब किया था तो दूसरी खेप काटी थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है.