1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Feb 2021 07:33:35 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण कल से शुरू हो रहा है। बिहार के सभी 38 जिलों में दूसरे चरण का कोरोना टीकाकारण 6 फरवरी से शुरू होगा। केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण पूरा होने के पूर्व ही दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। दूसरे चरण में पुलिस, नगर निगम, सैनिक, रेलवे, हेल्थ रिसर्च, उर्जा, मानव संसाधन जैसे विभागों से जुड़े कर्मियों को टीका दिया जाएगा।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के मुताबिक के दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के लिए 7 फरवरी तक निबंधन किया जाएगा। राज्य में अब तक एक लाख 99 हजार फ्रंटलाइन वर्कर का निबंधन दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए किया जा चुका है। सरकार को उम्मीद है कि यह संख्या और ज्यादा बढ़ेगी। पहले चरण के टीकाकरण अभियान में अब तक सरकार लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई है। पहले चरण में अब तक 56.70 फ़ीसदी टीकाकरण हुआ है।
कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों ने निबंधन के बावजूद बड़ी तादाद में टीका नहीं लिया हालांकि सरकार इस लक्ष्य को पूरा करना चाहती है। अभी भी कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच कई तरह की भ्रांतियां हैं। सरकार जागरूकता अभियान के तहत इसे दूर करने में जुटी हुई है।