ब्रेकिंग न्यूज़

Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम

बिहार में कोरोना से 9 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 217

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jul 2020 01:57:11 PM IST

बिहार में कोरोना से 9 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 217

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में इन दिनों प्रतिदिन तक़रीबन डेढ़ हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसके कारण मरीजों की संख्या 26 हजार के पार चली गई है. इस हफ्ते कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. कोरोना महामारी से जुड़ी हुई ताजा खबर ये है कि राज्य में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई. जिसके कारण मौत का आंकड़ा बिहार में 217 पहुंच गया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में हालत बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 638 नए मामलों के साथ बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 26569 पहुंच गया है. इसमें 16308 लोग ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 9 और लोगों की मौत हुई है. जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा अब 217 हो गया है.


सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस हफ्ते मरने वालों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है. पिछले हफ्ते के भीतर रिकार्ड 77 मौत दर्ज किये गए हैं, जो अब तक किसी भी हफ्ते में मरने वालों के आंकड़े से बहुत ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई को 12, 14 जुलाई को 17, 15 जुलाई को 14, 16 जुलाई को 6, 17 जुलाई को 17, 18 जुलाई को 4 और 19 जुलाई को 7 मौतें हुईं.


बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को रोकने के लिए सरकार तमाम उपाए कर रही है. बिहार सरकार अपने अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा कर रही है. लेकिन फिर भी राज्य के अंदर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार के नेतृत्व में तीन लोगों की केंद्रीय टीम पटना पहुंची. टीम के सदस्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सचिवालय में कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिए और उसके बाद टीम ने राजधानी के कंटेनमेंट जोन के इलाकों में जाकर जायजा लिया.


रविवार को पटना में कोरोना प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम सोमवार की सुबह गया पहुंची. टीम ने शहर के कंटेनमेंट जोन जीबी रोड का लिया जायजा. टीम में शामिल सदस्य और अधिकारी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, अस्पताल पहुंचे हैं. टीम के सदस्य अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं.


उधर दूसरी ओर, पटना आरएमआरआई में फिर से जांच शुरु हो गई है. आरएमआरआई के 7 लैब टेक्निशियन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शुक्रवार को आरएमआरआई में कोरोना की जांच बंद कर दी गयी थी. सोमवार को एक बार फिर यहां जांच शुरु हो रही है. केंद्रीय टीम को मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में जांच की सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है. मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में जांच सेंटरों की संख्या 55 की गयी है.