बिहार में कोरोना संक्रमण के मिले 472 नये मरीज, एक की गई जान

बिहार में कोरोना संक्रमण के मिले 472 नये मरीज, एक की गई जान

PATNA : बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 472 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गई. 24 घंटे में 494 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राजधानी पटना में कोरना के सबसे अधिक159 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, नए मामले आने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2327 हो गई है.


स्वास्थ्य विभाग के आकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पटना जिले में सबसे अधिक 159, भागलपुर में 44, अररिया में 27, मुजफ्फरपुर में 25, पूर्णिया में 19, गया में 18, मधुबनी व सुपौल में 17-17, सहरसा में 15, मुंगेर में 11, किशनगंज में 11 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलाव अन्य राज्य से आये 9 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. नए संक्रमितों के पाये जाने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2327 हो गई है. 


बिहार में 24 घंटे के दौरान कुल 1 लाख 21 हजार 551 सैम्पलों की जांच की गई. राजधानी पटना की बात करें तो 159 नए मामले के साथ यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1095 हो गई. वहीं, भागलपुर में कोरोना संक्रमण के 140 एक्टिव मामले हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के लिए लगातार टीकाकारण पर जोड़ दे रही है.