PATNA : बिहार में कोरोना वायरस स्पीड के साथ आगे बढ़ रहा है. राज्य में 18 नए मामले फिर से सामने आ गए हैं. यह सभी मामले रोहतास जिले से हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1782 हो गया है.
गुरुवार को अब तक मिले कोरोना अपडेट के मुताबिक लगभग 119 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आंकड़े सेंट्रलाइज तरीके से जारी नहीं किए जा रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके अलग-अलग जिलों से आ रहे अपडेट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बाढ़ देखने को मिल रही है.
बिहार में कोरोना संक्रमण का लॉकडाउन दायरा में छूट के दायरे के साथ साथ तेजी से बढ़ा है. अब ऐसे में यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या लॉकडाउन में छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो ना कोरोना संक्रमण के नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. हालांकि ज्यादातर मामलों में प्रवासी कोरोना प्रोजेक्टिव पाए गए हैं बावजूद इसके बुधवार से लेकर अब तक लगभग ढाई सौ नए मामले सामने आ चुके हैं