PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 367 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 115 मामले आये हैं. वहीं, 24 घंटे में 140 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 2600 तक पहुंच गए हैं. हर दिन एक लाख से अधिक लोगों के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है. हर दिन 33 से 34 जिलों में नए केस अब मिलने लगे हैं.
बीते 24 घंटे में पटना में 115, मधुबनी में 31, सुपौल में 35, गया में 23, अररिया में 10, अरवल में एक, औरंगाबाद में पांच, बांका में 13, बेगूसराय में एक, भागलपुर में 32, मुंगेर में आठ, मुजफ्फरपुर में दो, नालंदा में तीन, पूर्णिया में चार, रोहतास में दो, सहरसा में सात, समस्तीपुर में आठ, सारण में दो, शेखपुरा में दो, सीतामढ़ी में पांच, सीवान में छह, वैशाली में चार, वेस्ट चंपारण में एक, भोजपुर में एक, दरभंगा में छह, ईस्ट चंपारण में एक, और गोपालगंज में एक नये मरीज मिले हैं.
बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 73,915 लोगों की जांच हुई है. अब तक कुल 8,24,394 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2600 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.23 है. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कुल 15,528 नए पॉज़िटिव मामले मिले हैं. वहीं, 16,113 मरीज स्वस्थ हुए हैं.