बिहार में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले रिकार्ड 662 नए मरीज, तीन महीना पहले जैसे बने हालात

बिहार में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले रिकार्ड 662 नए मरीज, तीन महीना पहले जैसे बने हालात

PATNA : देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. बिहार में भी संक्रमण की रफ़्तार कई गुना बढ़ गई है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में बिहार में कोरोना महामारी के 662 नए मरीज सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में हालात काफी बिगड़ते नजर आ रहे हैं.


शुक्रवार को साल का सबसे बड़ा और डराने वाला आंकड़ा आया है. बिहार में तक़रीबन ढाई महीने के एक लंबे अंतराल के बाद एक दिन में सर्वाधिक 662 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके पहले 29 दिसंबर को 622 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी थी. शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2363 हो गई है.


गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सूबे में 63,846 सैंपल की जांच की गई जबकि 204 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए. वहीं, दो कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई. राज्य में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. कुछ दिन पहले तक राज्य के कुछ जिले कोरोना से मुक्त थे. उन जिलों में एक भी एक्टिव नहीं था. अब राज्य का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है, जहां कोरोना के एक्टिव केस न हों. 



बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने खुद गुरुवार को वैक्सीन ली है. पटना के IGIMS में पहुंचकर मंगल पांडेय ने वैक्सीन का पहला डोज लिया. मंगल पांडेय ने कहा कि अबतक बिहार में 29 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अभी बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा पॉजिटिव केस की संख्या काफी कम है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं वो जरूर वैक्सीन लें. साथ ही लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.



कोविड-19 टीकाकरण में अगले चरण में अब 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दिया जा रहा है. सूबे में इसके नतीजे उत्साहपूर्ण नजर आए हैं. गुरुवार 45 से 59 आयु वर्ग के 79,454 लोगों ने वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली. इसी के साथ गुरुवार को सभी श्रेणियों में कुल 2,10,915 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. टीकाकरण लगभग 2,200 जगहों पर किया गया. लाभार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे और सुविधाजनक बनाने के लिए, राज्य स्वास्थ्य विभाग इसे बढ़ाकर 5,000 करने की तैयारी में है.