बिहार में चोरी की बड़ी वारदात, ज्वेलर्स की दुकान से 80 लाख के गहने ले भागे शातिर चोर

बिहार में चोरी की बड़ी वारदात, ज्वेलर्स की दुकान से 80 लाख के गहने ले भागे शातिर चोर

MOTIHARI: बिहार में भीषण ठंड और शीतलहर के बीच चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। शातिर चोर ठंड का फायदा उठाते हुए दुकानों और घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शातिर चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान का शटकर काटकर दुकान में रखे करीब 80 लाख के गहने ले भागे।


दरअसल, चोरों ने मोतिहारी शहर के बलुआ चौक पर स्थित राज ज्वेलर्स आभूषण दुकान को अपना निशाना बनाया है। शनिवार की देर रात चोरों ने दुकान का शटकर काटकर दुकान में रखे सेफ को काट दिया और उसमें रखे 80 लाख के सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी रविवार को सुबह उस वक्त हुई जब स्वर्ण कारोबारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा। दुकान के भीतर का नजारा देखकर उसके पैरों तले से जमीन खीसक गई।


कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। एएसपी सह सदर डीएसपी राज ने बताया कि दुकानदार ने अब तक केस दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर केस दर्ज की जायेगी। 70-80 लाख रुपये के आभूषण की चोरी की बात कही जा रही है। उधर, चोरी की इस बड़ी घटना के बाद अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल है और वे पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं।