बिहार: छात्र की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या, मामा के साथ शादी समारोह में गया था चंदन

बिहार: छात्र की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या, मामा के साथ शादी समारोह में गया था चंदन

CHHAPRA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी एक के बाद एक हत्या की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला छपरा से सामने आया है, जहां बदमाशों नो शादी समारोह में शामिल होने गए एक छात्र को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा तेलपा मोहल्ला की है।


मृतक छात्र की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी संजय राय के 25 वर्षीय बेटे चंदन कुमार राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंदन अपने मामा के घर पर रहता था और स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। चंदन अपने मामा कामेश्वर राय और मनोज राय के साथ बड़ा तेलपा मोहल्ले में एक शादी समारोह में गया था।


बारात लड़की के दरवाजे पर लगने के बाद जयमाला का रस्म हो रहा था, इसके बात से चंदन वहां से लापता हो गया।  चंदन के दोनों मामा और सगे संबंधी रातभर चंदन को तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के पास गड्ढे में हत्या कर एक युवक का शव फेंका गया है।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और चंदन के शव को देखकर उनके पैरों तले से जमीन खीसक गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।