SITAMARHI: सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक पूर्व चौकीदार के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या बाद युवक के शव को नदी किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। सोमवार की सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान पूर्व चौकीदार स्व. भविछन राय के बेटे शिवनाथ राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवनाथ पिछले 6 दिनों से अपने घर से लापता था। परिजन उसे संभावित जगहों पर तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था।
परिजनों ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दे रखी थी। पुलिस ने लापता शिवनाथ को तलाश कर रही थी। इसी बीच सोमवार को उसका शव नरकटिया एसएसबी बीओपी से करीब चार सौ मीटर आगे गोगा नदी के किनारे झाड़ी में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।