बिहार में चमकी बुखार से इस साल की पहली मौत, गंभीर हालत में SKMCH में भर्ती कराया गया था 10 महीने का सचिन

बिहार में चमकी बुखार से इस साल की पहली मौत, गंभीर हालत में SKMCH में भर्ती कराया गया था 10 महीने का सचिन

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एसकेएमसीएच में भर्ती एक 10 साल के मासूम बच्चे की जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से मौत हो गई है। इस साल चमकी बुखार से यह पहली मौत बताई जा रही है। बच्चे को गंभीर हालत में SKMCH के पीकू वार्ड विभाग में भर्ती कराया गया था। जांच में जेई की पुष्टि होने के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन आखिरकार सचिन ने दम तोड़ दिया।


मृतक बच्चे की पहचान पूर्वी चंपारण के मधुबन निवासी दुर्गा राय के 10 महीने बेटे सचिन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते 4 सितंबर को सचिन में जेई के लक्षण मिलने के बाद उसे SKMCH के पीकू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक पहले दिन से ही बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई थी। जिसके कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई।


बता दें कि SKMCH में इस साल चमकी बुखार के पांच मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि सीतामढ़ी के रहने वाले मुन्ना कुमार का इलाज चल रहा है। जेई से पहली मौत के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है।