1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 May 2023 04:31:32 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: बिहार के पूर्णिया जिले से बकरी चोरी करने का अजीब मामला सामने आया है. जिले में रात के अंधेरे में लग्जरी गाड़ी चोरी की गई. कार सवार चोरों ने एक नहीं बल्कि 10 बकरियां चोरी कर के ले गए. चोरों की करतूत घर में लगे CCTV में कैद हो गई जिससे इस चोरी का खुलासा हुआ.
यह घटना जिले के धमदाहा प्रखंड के मीरगंज के हरिनपोल से लगे तारोनी मुस्लिम टोला की है. इस चोरी का 59 सेकेंड का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें देख जा रहा है कि 23 मई की रात 1 बजकर 20 मिनट पर स्कॉर्पियो सवार चोर पहुंचे. और कुल चार लोग बारी-बारी से गाड़ी से उतरते हैं. और एक एक 10 बकरी गाड़ी में भर देते है. और शातिर चोर स्कॉर्पियो ड्राइव कर रहा था. महज कुछ सेकेंड में बकरी चोरी कर सभी शातिर फरार हो गए. गांव वालों का कहना है कि उस दिन तीन लोगों की 10 बकरी चोरी की गई.
वारदात CCTV में कैद हो गई. जो भी सीसीटीवी फुटेज देख रहा है वो लोग हैरान हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. बता दे मोहल्ले के मोहम्मद इकलाख और नैय्यर आम समेत कई अन्य लोगों की बकरी और खस्सी की चोरी हुई है.