1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Mar 2023 06:14:03 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है, जहां बदमाशों ने एक बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गई। शव मिलने की बात इलाके में फैलते ही लोगों की भारी बीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर की है।
मृतक बीजेपी नेता की पहचान भुनेश्वर प्रसाद कुशवाहा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तुरकौलिया निवासी भाजपा नेता भुनेश्वर प्रसाद कुशवाहा पिछले कई वर्षों से अपने ससुराल माधोपुर में रहते थे। रविवार को भुनेश्वर प्रसाद गांव के ही भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह के घर गए थे। जहां से फोन कर उन्होंने घरवालों से कहा था कि वे खाना खाकर वापस आएंगे लेकिन देर रात तक वे घर नहीं लौटे।
परिजनों ने उनकी खोजबीन करना शुरू कर दी। भाजपा नेता का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बताने लगा था। सोमवार को ग्रामीणों जब सरेह में गए तो गन्ने के खेत से बीजेपी नेता की शव बरामद हुआ। इस घटना को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद भाजपा नेता के घर में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।