बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, बिजली विभाग के ठेकेदार को गोलियों से किया छलनी, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 May 2023 10:16:11 AM IST

बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, बिजली विभाग के ठेकेदार को गोलियों से किया छलनी, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

MOTIHARI: खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने बिजली विभाग के ठेकेदार को गोलियों से छलनी कर दिया है। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक, शिवहर के रहने वाले बिजली विभाग के ठेकेदार स्कॉर्पियो पर सवार होकर घर से निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने इजोरबारा गांव के पास ठेकेदार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से 18 खोखे बरामद किए हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।


ठेकेदार की पहचान ओम प्रकाश उर्फ बाबू साहेब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाबू साहेब शनिवार की सुबह अपनी स्कॉर्पियो पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के लिए निकले थे। इसी दौरान 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ठेकेदार की हत्या कर दी। मृतक ठेकेदार का शव ताजपुर के लक्षिमिनिया गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।