बिहार में भीषण सड़क हादसा, जर्नलिस्ट के माता-पिता और पत्नी की दर्दनाक मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Mar 2024 10:38:14 AM IST

बिहार में भीषण सड़क हादसा, जर्नलिस्ट के माता-पिता और पत्नी की दर्दनाक मौत

- फ़ोटो

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार कार छोटी पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। कार सवार लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए पटना जा रहे थे।  घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरियारपुर की है।


जानकारी के मुताबिक, रक्सौल के रहने वाले एक निजी चैनल के पत्रकार गणेश अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पटना जा रहे थे। गणेश को माता-पिता के इलाज के लिए पटना से फ्लाइट पकड़ना था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में गणेश के पिता श्रवण मस्कारा, माता प्रेमा मस्कारा, पत्नी अंजू मस्करा की मौत हो गई जबकि वे गंभीर रूप से घायल हो गए।


इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जबतक लोगों ने कार में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की उनमें से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था। घायल पत्रकार गणेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।