बिहार : भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

बिहार : भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

PATNA : बिहार में रविवार को दो भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


पहली घटना जिले के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र की है, जहां पिकअप वैन के पलट जाने से चालक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के करण छपरा गांव निवासी हरे राम सिंह और आलोक सिंह पिकअप वैन पर परवल लेकर सारण के छपरा नगर में अपने चालक मांझी थाना क्षेत्र के निवासी रामायण प्रसाद के साथ आ रहे थे. इस दौरान पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश को बिहार से जोड़ने वाली जयप्रभा सेतु पर अचानक ही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फुट नीचे गिर गया. इस घटना को देख रहे ग्रामीणों ने तत्काल ही मामले की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी. 


दूसरी घटना बिहार में कटिहार जिले के पोठिया पुलिस आउट पोस्ट की है, जहां दो वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर में सेना के जवाान समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सेना के जवान आदर्श कुमार (28) अपना सामान पिकअप वैन पर लादकर अपने घर बेगूसराय जिले के मटिहानी जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बखरी बहियार के समीप धान लदे ट्रक ने पिकअप वैन में टक्कर मार दी.


इस भीषण दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार चालक अब्दुल इमरान (50) और खलासी राकेश कुमार पंडित (22) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आदर्श कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.