बिहार में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

बिहार में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

PATNA : बिहार में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मानसून की बेरूखी के कारण पिछले कई दिनों से बिहार के लोग बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर समेत राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि राजधानी पटना समेत आसपास के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्ती बारिश होने की बात कही गयी है।


मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसमें सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, सारण और वैशाली शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है। उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने गुरुवार तक के लिए अलर्ट जारी किया है।


जबकि मौसम विभाग की मानें तो बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जो सूचना जारी की है उसमे पटना, बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।


इधर, बारिश के दौरान भारी वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभा ने भी चेतावनी जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन विभा ने सारण के छपरा, मांझी, दिघवारा, रिविलगंज, परसा, बनियापुर, अमनौर, तरैया, सोनपुर, गरखा, एकमा, दरियापुर, जलालपुर, मढ़ौरा, मशरख, मकेर, नगरा, पानापुर, इसुआपुर, लहलादपुर प्रखंड में अलर्ट जारी किया है। जबकि मुजफ्फरपुर के पारू, साहेबगंज, मोतीपुर, सरैया और पूर्वी चंपारण के चकिया और मेहसी प्रखंड के लिए भी अलर्ट जारी किया  गया है। आपदा प्रबंधन विभा ने बारिश के दौरान लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।