बिहार में भीड़ का खौफनाक चेहरा, चोरी के आरोप में पोल से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 30 Apr 2023 12:56:43 PM IST

बिहार में भीड़ का खौफनाक चेहरा, चोरी के आरोप में पोल से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां गुस्साए लोगों ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग लड़के को पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा है। युवक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी को उसपर दया नहीं आई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़के को भीड़ के चंगुल से बचाया और थाने ले गए। घटना सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गांव की है।


बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का एस्बेस्टस तोड़कर एक चाय नाश्ते की दुकान में घुस गया था। जैसे ही इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को हुई ग्रामीण जमा हो गए और आरोपी को धर दबोचा। इसके बाद लोगों ने उसे पोल से बांध दिया और जिसके हाथ जो लगा उससे लड़के की पिटाई शुरू कर दी। नाबालिग लड़का हाथ जोड़कर लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी को दया नहीं आई।


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को लोगों से बचाकर अपने साथ थाने ले गई। सदर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया कि चोरी के आरोप में युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ दिया था और उसकी पिटाई भी की गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।