बिहार में बेलगाम अपराधियों का हौंसला: नीतीश के गृह जिले में एसपी आवास से 300 मीटर पर कोराबारी की हत्या, लूट के दौरान मर्डर

बिहार में बेलगाम अपराधियों का हौंसला: नीतीश के गृह जिले में एसपी आवास से 300 मीटर पर कोराबारी की हत्या, लूट के दौरान मर्डर

BIHARSHARIF: शराब पकड़ने में लगी पुलिस ने बिहार में अपराधियों को बेलगाम होने का भरपूर मौका दे दिया है. बेखौफ अपराधियों ने नीतीश कुमार के गृह जिले में एसपी आवास से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान में लूट और मर्डर की बडी घटना को अंजाम दिया है. लुटेरे सोने-चांदी की दुकान में लूट के लिए घुसे थे, कारोबारी ने विरोध किया तो गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से निकल भी गये.


नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ में ये बडी वारदात हुई है. बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र में मगध कालोनी में एक ज्वेलरी दुकान में लूट का विरोध कर रहे व्यवसायी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. ये घटना आज शाम एसपी आवास से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई. लुटेरों की गोली से 30 वर्षीय व्यवसायी सुमन कुमार उर्फ चिंटू की मौत हो गयी. इसके बाद पूरे इलाके के व्यापारी दहशत में हैं. कारोबारी के परिजन कह रहे हैं कि लूट का विरोध करने पर सुमन उर्फ चिंटू की हत्या कर दी गयी लेकिन पुलिस लूट की बात से इनकार कर रही है.


मारे गये व्यवसायी का पूरा परिवार आभूषण का कारोबार करता है. चिंटू के पिता नंदलाल ने बताया कि वे बिहारशरीफ के ही भैंसासुर इलाके में स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाते हैं. उनके बेटे चिंटू मगध कालोनी में सुहागिन ज्वेलर्स नाम की दुकान चला रहे थे. उन्हें स्थानीय लोगों ने खबर किया कि चिंटू को गोली मार दी गयी है. वे वहां पहुंचे तो पड़ोसी चिंटू को सदर अस्पताल ले गये थे. हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने पटना ले जाने को कहा लेकिन रास्ते में ही चिंटू की मौत हो गयी. 


ताबड़तोड फायरिंग की, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गये

अपराधियों ने ज्वेलरी के कारोबारी को कई गोलियां मारी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों की संख्या 5 थी और उन सबों ने चेहरे को नकाब से ढ़क रखा था. दोपहर बाद वे सुहागिन ज्वेलर्स के अंदर घुसे थे. कुछ ही देर में दुकान से गोली चलने की आवाज आने लगी. फिर आस पास के लोगों ने देखा कि अपराधियों ने चिंटू को दुकान से उठाकर बाहर फेंका. दुकान के बाहर आकर फिर से चिंटू को दो गालियां मारी और फिर अस्पताल मोड़ की तरफ निकल गये. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो वहां से 6 खोखे बरामद हुए. यानि अपराधियों ने कम से कम 6 गोलियां चलायी थीं. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि अपराधी दुकान से सोना-चांदी भी लूट कर ले गये. अपराधी दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे  का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.