1st Bihar Published by: Shushil Updated Sun, 19 Dec 2021 01:31:55 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है और यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। बदमाश मासूमों को भी नहीं बख्स रहे हैं। भागलपुर में एक 10 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर बदमाशों ने लाश को आम के बगीचे में फेंक दिया।
घटना पीरपैंती थाना क्षेत्र के कटवा पहाड़ के पास की है जहां आम के बगीचे से 10 साल के मासूम बच्ची के शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव को देखकर ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि ईंट से कुचलकर पहले हत्या की गयी है और फिर शव को आम के बगीचे में फेंक दिया गया है। मृत बच्ची की पहचान ओलापुर निवासी बुची मंडल की बेटी कविता के रुप में हुई है जो अपने नानी के घर पर रहती थी।
घर से खेत में साग तोड़ने के लिए निकली थी जब वह घर नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची का कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद आम के बगीचे में एक शव के मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कविता के रुप में की।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पीरपैंती थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची वही कहलगांव डीएसपी शिवानन्द सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। कहलगांव डीएसपी शिवानंद सिंह ने बताया की घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।