MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल गांव के वार्ड नंबर 10 की है।
मृतक महिला कहीं जा रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसपर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पियर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों को तलाश करने में जुट गई है।
बता दें कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि जब चाहें, जहां चाहे हत्या, लूट और छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं बावजूद इसके हाल फिलहाल में हुए करीब दर्जन भर अपराधिक मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं।