MOTIHARI : बिहार में अपराधियों के अंदर पुलिस प्रशासन का भय इस कदर खत्म हो चुका है कि अब अपराधी राह चलते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। राज के अंदर शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। एक तरफ सुबह के डीजीपी यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि अपराधियों को दौड़ा-डरा कर पकड़ें तो वहीं, दूसरी तरफ अपराधी भी पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर खुद को पकड़ने लेनें की चुनौती देते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकलकर सामने आया है जहां अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यवसाई की हत्या कर डाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। सबसे बड़ी बात है कि घटनास्थल से 50 गज की दूरी पर ही महुआवा थाना है और एसएसबी कैंप भी है। इसके बाद अपराधी महुआवा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल के पास व्यवसायी को गोलीमार मौके से फरार हो गए और पुलिस को इस मामले की खबर तक नहीं लगी।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान व्यवसायी ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र रोहित गुप्ता उर्फ पुट्टू के रूप में हुई है। घटना के बाद सुबह से ही लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि , लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी ओमप्रकाश गुप्ता भारत-नेपाल सीमा के महुआवा बॉर्डर पर आलू-प्याज का धंधा करते हैं। उनके दो बेटे हैं जो कारोबार में उनका साथ देते हैं। गुरुवार की रात बाइक से पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने छोटे बेटे रोहित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।
इधर, सर्किल इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि, इस मामले की जांच को लेकर एफएसएल की टीम बुलाया गई है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद छौड़ादानो एवं लखौरा थाना की सीमा स्थित लक्ष्मीपुर इंडियन बैंक के नजदीक आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम किया है। लोगों को समझाया जा रहा है। परिजनों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।