बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, जमीन कारोबारी को मारी गोली, मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार में बेखौफ हुए बदमाश, जमीन कारोबारी को मारी गोली, मौके पर मची अफरा-तफरी

NAWADA: इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल जमीन कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। किस कारण से प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी गई फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।


घायल जमीन कारोबारी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बुधौल निवासी ओमप्रकाश सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर ओमप्रकाश सिंह कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बस स्टैंड के पास उन्हें गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घालय प्रॉपर्टी डीलर ओमप्रकाश सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हे पटना रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।