बिहार: बारात जा रही है स्कॉर्पियो पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दूल्हे के चाचा की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 May 2023 11:27:26 AM IST

बिहार: बारात जा रही है स्कॉर्पियो पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दूल्हे के चाचा की हालत गंभीर

- फ़ोटो

PURNIA: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. राज्य के विभन्न जिलों से आए दिन गोली मारने के मामले सामने आ रहे हैं. जहां एक बार फिर पूर्णिया से मधेपुरा जा रही बारात में शामिल स्कॉर्पियो पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में ड्राइवर की मौत हो गई और दूल्हे के फुफेरे चाचा को कनपटी में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. 


बताया जा रहा है कि बारात पूर्णिया के बीकोठी के मलडीहा से मधेपुरा के बिहारीगंज के मन्जोरा जा रही थी. मृत ड्राइवर जयनंदन मंडल (35) पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के कवैया गांव के केशव मंडल का बेटे था. वहीं घायल सुनील मालाकार पूर्णिया के बड़हरा थाना क्षेत्र के लतराहा पंचायत के वार्ड-दो हल्दीबाड़ी गांव निवासी स्व किरानी मालाकार का बेटा है.


घायल चाचा के बड़े भाई अनिल मालाकार ने बताया कि रात करीब दो बजे मलडीहा गांव से भतीजे की बरात बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर जा रही थी. रास्ते में ही पकिलपार के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी रोककर चालक को गोली मार दी. जिससे ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गाड़ी में बैठे लोगों के साथ भी मारपीट और गाली-गलौज करने लगे. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके बगल में बैठे छोटे भाई सुनील मालाकार को दाहिने कनपटी में गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे बिहारीगंज के ही निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.