JEHANABAD: पिछले कुछ दिनों से लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की जा रही है। इसी बीच बिहार के जहानाबाद में आज फिर बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा। पटना से गया जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक जेसीबी आ गयी। फिर क्या हुआ जानिये?
दरअसल पटना-गया रेल खंड पर मखदुमपुर स्टेशन के वाणावर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक जेसीबी अचानक खराब हो गयी और बीच ट्रैक पर जाकर फंस गयी। उधर पटना से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। इस दौरान हाल्ट के पास अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान लोगों ने समझदारी से काम लिया। लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर को लाल कपड़ा दिखाया। लाल कपड़े पर नजर पड़ते ही ड्राइवर ने ट्रेन में ब्रेक लगाई और जेसीबी से टकराने से पहले ही ट्रेन को काफी मशक्कत के बाद रोका गया। ट्रेन के रूकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रेन के रुकने के बाद भी जेसीबी घंटों रेलवे ट्रैक के बीचों बीच फंसी रही। फिर दूसरी जेसीबी को मंगवाया गया और रेलवे ट्रैक के बीच फंसी जेसीबी को वहां से निकाला गया।
लोगों ने बताया कि इस दौरान पटना-गया रेलखंड पर अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर जेसीबी फंसी रही। गया से पटना जाने वाली ट्रेन को तो दूसरे स्टेशन पर रोक दिया गया पर वही पटना से गया जाने वाली ट्रेन बिल्कुल जेसीबी के समीप आ गई गनीमत यह रही की दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन को वहां मौजूद यात्रियों के सूझबूझ से लाल कपड़े दिखाकर किसी तरह से ट्रेन को रुकवाया। जिससे कई यात्रियों की जान बच पाई। इस कारण पटना गया रेलवे ट्रैक पर करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा। पटना से आने वाले पैसेंजर इस बात से काफी गुस्सा थे कि जेसीबी को ट्रैक से हटाने में एक घंटा से ज्यादा समय लगा। जिसके कारण वो गया स्टेशन समय पर नहीं पहुंच पाएंगे।