बिहार में अपराधियों का तांडव : मॉल संचालक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Mon, 20 Dec 2021 02:22:03 PM IST

बिहार में अपराधियों का तांडव : मॉल संचालक को मारी गोली, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक मॉल संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया है. घायल अवस्था में मॉल संचालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद इलाके में दहशत है.  


घटना उस वक्त की है जब  99 मॉल के संचालक प्रिंस अपने SUV से हॉस्पिटल होते हुए टाउन थाना क्षेत्र के बेलिसराय पहुँचे थे कि पहले से बेलिसराय मोड़ पर घात लगाए बैठे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियो ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. तीन गोली वाहन पर लगी और एक गोली प्रिंस के बाँह में लगी. घायल प्रिंस का निजी नर्सिंगहोम में ईलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बता दें घायल प्रिंस एक हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है.


इस घटना के पीछे की कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. लूटपाट के दौरान हत्या की इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है