1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 13 May 2023 01:07:41 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना औराई थाना क्षेत्र के जोकी गांव की है।
मृतक की पहचान जोकी गांव निवासी राजकुमार मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात राजकुमार मंडल के घर के पास मौजूद थे। इसी दौरान बदमाश वहां पहुंचे और राजकुमार को गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जबतक मौके पर पहुंचे राजकुमार की मौत हो गई थी।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हत्याकांड में शामित बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है। उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।