BHAGALPUR: बिहार में बीजेपी नेता अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। राजधानी पटना में बीजेपी नेता की हत्या के बाद बदमाशों ने भागलपुर में एक भाजपा नेता पर बम से हमला किया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने बीजेपी नेता पर चाकू से जानलेना हमला किया है। गंभीर रूप से घायल बीजेपी नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, भागलपुर में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है। अपराधियों ने बबरगंज थाना क्षेत्र में पार्षद पति सह भाजपा नेता को निशाना बना लिया। BJP नेता सह जिला प्रवक्ता शशि मोदी पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया। इसके बाद जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो अपराधियों ने गले और सिर समेत शरीर के कई हिस्से में धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस दौरान बदमाशों ने बीजेपी नेता के साथी गोलू तिवारी पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पार्षद पति और उनके साथी को आनन फानन में जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात के करीब 12 बजे नशे में धुत कई युवक कुतुबगंज स्थित गणेश पूजा पंडाल पहुंचे थे और वहां लड़कियों और महिलाओं पर फब्तियां कसने लगे। साथ ही एक युवक ने फ़ोन भी छीन लिया।
मौके पर मौजूद पार्षद पति ने यह देखा तो उन्होंने नशेड़ियों को रोकने की कोशिश की लेकिन विवाद हो गया और अपराधियों ने शशि मोदी पर बम और धारदार हथियार से हमला कर दिया। अपराधी यहीं नहीं रुके उन्होंने शशि मोदी के पिता के घर पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत है। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल है कि आखिर डायल 112 टीम, रात्रि गश्ती टीम कहां थी?